Mechanic death in Haldwani: हल्द्वानी के स्टैंडर्ड स्वीट हाउस में गुरुवार को किच्छा से फ्रिज सही करने आए मैकेनिक के ऊपर दो मंजिल से सिलेंडर गिर गया। इससे उसके सिर के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही मैकेनिक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार्यवाही में जुट गई।
मैकेनिक के घर पर जैसे ही उसकी मौत की खबर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और अन्य लोग किच्छा से हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने स्टैंडर्ड स्वीट हाउस के मालिक पर गंभीर आरोप लगाएं। पुलिस के पास पहुंचे परिजनों ने कहा कि दुकान स्वामी की लापरवाही की वजह से मैकेनिक विक्की की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश एम्स में हेली एम्बुलेंस सेवा का होगा उद्घाटन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने बताया कि मैकेनिक के परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इस बार नहीं होगा छात्रसंघ चुनाव, कोर्ट ने निस्तारित की याचिका