श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

हल्द्वानी में दिनदहाड़े फायरिंग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, छात्र नेता सहित दो फरार

haldwani firing case | uttarakhand crime news |

Haldwani Firing Case: हल्द्वानी में मंगलवार को हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दौलीया गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन के दौरान मामूली विवाद में दिनदहाड़े कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बुधवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फायरिंग में प्रयोग की गई पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि सस्ता गला दुकान आवंटन के दौरान खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा आवंटन को लेकर आपत्ति जताई गई। इस पर विवाद हो गया। आरोपियों ने फायरिंग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गनीमत रही की घटना में किसी की जान नहीं गई।

एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में दौलिया गांव निवासी पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी ने लालकुआं कोतवाली में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कार से घटनास्थल पर पहुंचे थे। आरोपियों के पास से दो कार भी बरामद की गई हैं।

हल्दूचौड़ के ग्राम दौलिया निवासी पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी की तहरीर में कहा गया कि ग्राम देवरामपुर के प्राइमरी स्कूल में खाद्य पूर्ति अधिकारियों की अध्यक्षता में सस्ता गला दुकान के आवंटन को लेकर बैठक चल रही थी। इसी दौरान राजू पांडे और मोहित जोशी पूर्ति निरीक्षक से बहस करने लगे। उसने जब दोनों को समझने का प्रयास किया तो वह उलझ पड़े। इसके बाद गाली-गलौच हो गई। यही नहीं मारपीट शुरू हो गई।

कैलाश चंद्र बिरखानी ने तहरीर में बताया कि पूर्ति निरीक्षक ने बैठक समाप्त कर दी और वह चले गए। वह अपनी दुकान के आगे खड़े थे। तभी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जोशी, राजू पांडे, निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी व दो अन्य युवक तीन कारों से मौके पर पहुंचे। उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे वह जान बचाकर भागे।

यह भी पढ़ें : दीपावली आते ही उल्लूओं पर मंडराने लगा खतरा, मुस्तैद हुए वनकर्मी

एसएसपी ने बताया कि किसी भी तरह की कोई भी आपराधिक घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले में सतीश सनवाल, भगत सिंह धारियाल, विजय जोशी, राजेंद्र पांडे उर्फ राजू और हिमांशु नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार के अलावा एक अन्य आरोपी फरार है। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। अवैध पिस्टल कहां से आई, इसकी भी जांच की जा रही है। पकड़े गए तीन आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : सड़क मरम्मत के कामों में लापरवाही, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

haldwani firing case | uttarakhand crime news |
हल्द्वानी में दिनदहाड़े फायरिंग मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, छात्र नेता सहित दो फरार
Sacrifice Of Owl On Diwali
दीपावली आते ही उल्लूओं पर मंडराने लगा खतरा, मुस्तैद हुए वनकर्मी
dham i
Cabinet Meeting: पहाड़ की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की बनी योजना, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास
guldar terror in tehri | holiday in schools |
टिहरी के भिलंगना रेंज में गुलदार की दहशत, स्कूलों में तीन दिन छुट्टी
Helicopter Emergency Landing
भीमताल में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट को नहीं दिखा हेलीपैड
cm dhami uttarakhand news
सड़क मरम्मत के कामों में लापरवाही, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश