Guldar in Nainital : उत्तराखंड में नैनीताल के माउंट रोज कंपाउंड के पास सोमवार को खून देखकर लोग भयभीत हो गए। लोगों को समक्ष नहीं आ रहा था कि यह खून कहां से आया। लोगों ने इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं मिला। इसके बाद एक अधिवक्ता के घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो लोगों के होश उड़ गए। सीसीटीवी में एक गुलदार चहलकदमी करता नजर आया। इसके बाद और भी जो नजर आया, उसको देखकर लोग सहम गए।
नैनीताल में तल्लीताल स्थित माउंट रोज कंपाउंड के पास शिव मंदिर में सीढ़ियों पर आज सुबह खून देखकर आसपास के रहने वाले लोग सहम गए। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन खून का कोई साक्ष्य नहीं मिला। थक हारकर लोगों ने जब हाईकोर्ट के अधिवक्ता आईपी कोहली के घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो सभी के होश उड़ गए। वीडियो में रविवार रात 1:27 बजे एक गुलदार मंदिर की सीढ़ियों पर चहलकदमी करता नजर आया। कुछ देर बाद गुलदार शिव मंदिर के पास से एक आवारा कुत्ते को दबोचकर ले आया और घर के सामने रख दिया।
गुलदार जब मरणासन्न पड़े कुत्ते को छोड़कर गया तो कुत्ते ने एक बार भागने का प्रयास किया। इस दौरान गुलदार ने कुत्ते को वापस आकर दबोच लिया। वीडियो में देखा गया कि गुलदार कुत्ते को रात 2:20 पर ले गया। इसके बाद सुबह मंदिर की सीढ़ियों पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने देखा कि कुत्ते के पैर का एक हिस्सा सीढ़ियों के ऊपर पड़ा हुआ है। वहां के रहने वाले सरन दास ने बताया कि उन्होंने सुबह घर के बाहर खून देखा और लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखने पर सारी सच्चाई सामने आई। सरन दास ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि वनकर्मियों की गश्त की मांग भी की।