Guldar in College: रुड़की के धनौरी क्षेत्र के जस्सावाला रोड के पास एक कॉलेज में गुलदार का जोड़ा दिखाई देने से हड़कंप मच गया। गुलदार के जोड़े की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुलदार दिखाई देने पर आसपास के ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
धनौरी क्षेत्र के जस्सावाला रोड पर एक कॉलेज में गुलदार की धमक से दहशत बनी हुई हैं। कॉलेज प्रबंधक अश्वनी सैनी ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय गुलदार दीवार फांदकर कॉलेज के अंदर घुस आए थे। गुलदार की हरकत कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। गुलदार की धकम से छात्रों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर हुड़दंगियों का VIDEO हुआ वायरल, नैनीताल पुलिस ने की कार्रवाई
कुछ दिनों पहले रुद्रप्रयाग के बुढ़ना गांव के 11 साल के छात्र पर गुलदार ने स्कूल जाते समय हमला कर दिया था। छात्र के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से छात्र को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आएदिन गुलदार कभी स्कूलों के पास तो कभी घरों के पास चहलकदमी करता दिखाई दे जाता है।
यह भी पढ़ें : फिल्म ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ एक लड़की की कहानी, जानिए कब होगी रिलीज

ग्रामीणों ने सांभर का किया रेस्क्यू
कालसी वन प्रभाग के टिमली रेंज अंतर्गत टिमली गांव में जंगल से भटक कर एक भारी भरकम लंबे सींगों वाला नर सांभर गांव में घुस आया। गांव में घुसा नर सांभर ग्रामीणों को देखकर बदहवास होकर इधर-उधर दौड़ते हुए एक नाले में गिर गया। नाले में गिरकर नर सांभर की जान पर बन आई। ग्रामीणों ने सांभर का जीवन बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए सांभर को नाले से बाहर निकाला। इस दौरान सांभर थोड़ा घायल भी हो गया था, लेकिन ग्रामीणों ने स्वयं उपचार कर वन विभाग को नर सांभर के गांव में घुसने की सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने सांभर को अपने कब्जे में लेकर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।