Forest Department Team Training: पौड़ी में अब हमलवार गुलदार को ढेर या ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन विभाग की टीम निशानेबाजी व वेपन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण शस्त्र सीमा बल के जवानों से लेगी। अब तक वन विभाग गुलदार को ट्रेंकुलाइज या ढेर करने के लिए शिकारी दल की मदद लिया करता है, लेकिन अब वन विभाग की टीम खुद निशानेबाजी सीखने मैदान में उतरेगी।
मानव वन जीव संघर्ष की घटनाओ में सबसे अधिक हमले गुलदार के इंसानों पर हुए हैं। बीते 6 माह में गुलदार के हमले में 10 लोग जख्मी हो चुके हैं, जबकि तीन मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में हर समय ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी रहती है।
यह भी पढ़ें : मसूरी-धनौल्टी राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुराम राय स्कूल के पास भूस्खलन के बाद हुआ बंद
पौड़ी के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को कार्य क्षमता को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए एसएसबी श्रीनगर के साथ जल्द ही राइफल शूटिंग और वेपन ट्रेनिंग के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मंत्री के बेटे के टेंडर मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा पर बरसी कांग्रेस