Protest In Goa Against Social Worker: उत्तरी गोवा के कुनकोलिम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रेया धार्गलकर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। श्रेया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर कर दिया। श्रेया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है। श्रेया को इससे पहले भी इसी तरह के मामले में दक्षिण गोवा में कुनकोलिम पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, क्यूपेम ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता को जमानत दे दी थी।
उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम बिचोलिम में एक मजिस्ट्रेट ने सामाजिक कार्यकर्ता को चार जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, उनकी न्यायिक रिमांड से पहले काफी ड्रामा हुआ। बिचोलिम पुलिस स्टेशन के बाहर लगभग 400 लोग एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता धार्गलकर को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि उसे उनके सामने प्रस्तुत किया जाए।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता धार्गलकर ने श्री शांतादुर्गा कुनकोलिएनकारिन मंदिर और उसके समिति सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट के बाद बिचोलिम पुलिस ने धार्गलकर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
लोगों ने बताया कि जब पुलिस ने श्रेया धार्गलकर को हिरासत में ले लिया और पिछले दरवाजे से थाने ले आई, तब स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थानीय लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और मांग करने लगे की धार्गलकर को उनके सामने प्रस्तुत किया जाए। इस मामले को लेकर स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।