CM Pushkar singh dhami Visit: उत्तराखंड में मानसून के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में आई आपदा से पूरे प्रदेश में खासा नुकसान हुआ है। इसके चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे क्षेत्रों में जाकर वहा की स्थिति का जायज़ा लिया। इसी के चलते सीएम धामी चंपावत भी जा रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में आई आपदा से हुए नुकसान का आकलन कर अधिकारियों को जनजीवन सामान्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश का आपदा प्रबंधन पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहा है। आपदा से प्रभावित लोगों के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज फिर चंपावत जाकर वहा आपदा से हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे।
पूर्व डीजीपी की पुस्तक का सीएम धामी ने किया विमोचन
उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी की पुस्तक ‘खाकी में स्थिप्रज्ञ’ का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि अनिल कुमार रतूड़ी ने एक लंबे समय तक पुलिस में रहकर उत्कृष्ठ कार्य किए। उसी पर आधारित अपने अनुभवों को उन्होंने इस किताब में साझा किया। उन्होंने कहा कि इस किताब से लोगों को पुलिस के प्रति जागरूक होने का अवसर भी मिलेगा।