Mangalore By Election : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर अनोखे अंदाज में नजर आए। मंगलौर सीट के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर बाजार में टिक्की चाट बेचने वालों की दुकान पर टिक्की तली। यही नहीं, उन्होंने ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ी भी बेची। उन्होंने कहा कि वह गरीबों के साथी थे और रहेंगे। इसीलिए, वह आज इन लोगों के बीच में हैं। हरीश रावत ने यह भी कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर उन्होंने वोट की अपील की है। इस बार काज़ी निज़ामुद्दीन की भारी मतों से जीत होने वाली है।
बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तराखंड में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। समाजवादी पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार सांप्रदायिक मुद्दों, यूसीसी जैसे मुद्दों को लगातार बढ़ावा दे रही है। राज्य में रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति बदहाल है। समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर भाजपा के प्रत्याशियों को नहीं जीतने देना चाहती है। सपा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस विधायक ने जल जीवन मिशन योजना में लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक रवि बहादुर अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दूषित जल लेकर हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत 650 करोड़ रुपये की योजना में करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। भाजपा के चहेते ठेकेदारों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है, जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। इतना बजट खर्च करके भी ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। रवि बहादुर ने मांग की कि जल्द ही डीएम के नेतृत्व में कमेटी बनाकर जल जीवन मिशन योजना की जांच की जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।