Forest Workers Training in Pauri: पौड़ी आयुक्त सभागार में गढ़वाल वन प्रभाग की ओर से भारतीय वन्य जीव संस्थान की सहायता से फॉरेंसिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वन विभाग के कर्मचारियों को साक्ष्य संग्रह और फॉरेंसिक का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में डॉ. सीपी शर्मा ने वन्यजीव अपराध, तस्करी, वन्यजीव कानून और अदालत में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्र की वास्तिक समस्याओं का व्याख्यान और अपराध घटनास्थल जांच के माध्यम से समझने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़ें : लालकुआं विधायक के कार्यक्रम में हंगामा, गाड़ी के आगे लेटे ग्रामीण
डॉ. सीपी शर्मा ने बताया कि वन विभाग में वन्यजीव फॉरेंसिक महत्वपूर्ण है। यह अवैध वन्यजीव व्यापार, शिकार और तस्करी से निपटने में मदद करता है। साथ ही यह वन्यजीव उत्पादों के स्रोत का पता लगाकर कानून प्रवर्तन को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने, संकटग्रस्त प्रजातियों की सुरक्षा करने और जैव विविधता के संरक्षण में सहायक होता है।
यह भी पढ़ें : फौजी ने शराब पीकर किया हंगामा, ऑटोचालक और बाइक सवार को पीटा