Rudrapur Nurse Rape Murder Case: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स के साथ रेप के बाद उसकी हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद से विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने और एसएसपी के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किए जाने के बाद भी रोष थमता नजर नहीं आ रहा है।
किच्छा में युवाओं ने गुरुवार को पोस्टर-बैनर के साथ मुख्य बाजार में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं और महिलाओं ने पीड़िता को न्याय देने, दोषी को फांसी देने और नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए नारेबाजी की। नगर के मुख्य बाजार में जुलूस निकालने के बाद युवाओ ने दीनदयाल चौक पर सड़क के बीच बैठकर प्रदर्शन किया और कैंडल जलाकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया।
युवाओं का कहना था कि उत्तराखंड सहित देशभर में महिला अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दोषियों को तुरंत फांसी देकर कानून का डर अपराधियों में कायम करना होगा।
यह भी पढ़ें : रुद्रपुर में नर्स दुष्कर्म हत्या मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
उम्मीद संस्था के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा कि रुद्रपुर में रेप की घटनाएं न रुकने को लेकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के जो भी दोषी हैं, उनकी फांसी की मांग की जा रही है। अकरम खान ने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : कोलकाता रेप कांड के विरोध में मसूरी, उधमसिंह नगर में भी डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार