श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

मसूरी गनहिल रोपवे में पांच लोग फंसे, रेस्क्यू टीमों ने बचाया

mussoorie gunhill ropeway incident | cm pushkar singh dhami |

Mussoorie Gunhill Ropeway: देश के विभिन्न राज्यों में हुए रोपवे हादसों को देखते हुए देश में संचालित सभी रोपवे परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अर्धवार्षिक संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को मसूरी के गनहिल के बीच पहाड़ी पर रोपवे में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना प्रसारित की गई। इस पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, फायर सर्विस और मसूरी पुलिस के साथ उप जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

मालरोड स्थित रोपवे में सुबह 10 बजे पांच लोग फंस गए। इनमें से एक बेहोश हो गया। इसकी सूचना से गनहिल में अफरा-तफरी मच गई। टीमों ने रोपवे के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। वहीं, बेहोश व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला अस्पताल भेजा गया।

टीम रेस्क्यू उपकरणों की मदद से रोपवे तक पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवान पहाडी के बीचोंबीच फंसे रोवपे के डिब्बे तक पहुंचे। रस्सियों के सहारे और ट्रेनिंग के दौरान सिखाई गई तकनीकों को अपनाते हुए रोवपे में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे स्ट्रेचर से मुख्य सड़क तक लाया गया। एम्बुलेंस की मदद से डॉक्टरों की देख-रेख में उप जिला चिकित्यालय भेजा गया।

15वीं एनडीआरएफ के डिप्टी कमाडेंट अजय पंत ने बताया कि पूर्व में छत्तीसगढ़, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में रोपवे में हादसे हो चुके हैं। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर मॉक ड्रिल किया गया। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य जनता के बीच यह संदेश देना है कि किसी भी स्थिति में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम सदैव उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें : कस्सार समाज के लोगों ने धोबी घाट कब्जाने का आरोप लगाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के महानिदेशक ने एनडीआरएफ की सभी बटालियनों को देशभर में कार केबल रोपवे का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि देवघर, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तीन केबल कार दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है। इसके जरिए सभी विभागों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि रोपवे में सुरक्षा व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें : ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदारनाथ, शीतकालीन गद्दीस्थल में होगी पूजा-अर्चना


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

mussoorie igas festival | uttarakhand igas festival |
मसूरी में धूमधाम के साथ मनाया गया इगास पर्व, दिखी पहाड़ की संस्कृति की छटा
golden mahseer fish | kali river in uttarakhand |
राजस्थान पर्यटक ने विलुप्तप्राय महाशीर मछली को मार डाला, वन विभाग कार्रवाई में जुटा
shah
अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
pandav nritya | uttarakhand pandav nritya |
दरमोला में देव निशानों के स्नान के साथ पांडव नृत्य का मंचन शुरू
cm pushkar singh dhami | yamuna ghati |
सीएम धामी समारोह में हुए शामिल, उत्तराखंड के लिए कीं कई घोषणाएं
dumak villagers protest | cm pushkar singh dhami |
105 दिन से धरना दे रहे डूमक गांव के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, दी ये चेतावनी