Fire In Uttarakhand : पौड़ी में जंगलों में लगने वाली आग अपना रौद्र रूप धारण कर रही है। जनपद के श्रीनगर शहर के ऊपरी इलाकों में मंगलवार पूरी रात जंगलों में आग लगी रही। इसके साथ ही पौड़ी श्रीनगर मोटरमार्ग पर खंडाह के पास के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के साथ सड़क के पास पहुंच गई। इससे आने-जाने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
पौड़ी के डीएफओ प्रदीप नेगी ने बताया कि वन विभाग में कर्मचारियों की संख्या सीमित है। ऐसे में ग्राम पहरी पीआरडी के जवान व अन्य लोगों से भी सहायता ली जा रही है, ताकि जिस तरह से लगातार जंगल जल रहे हैं, उन पर काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ जंगल बहुत घने है, जहां पर कर्मचारियों का जाना संभव नहीं हो पा रहा है। वहां पर आग को काबू करने में खासी समस्या हो रही है। वहीं, जिस तरह से लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, उससे पौड़ी शहर और आसपास के इलाकों में धुंध बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि जंगलों में आग लगाने की घटना को अंजाम न दें। जिस तरह से जंगलों में आग लग रही है, उसे बहुमूल्य वन संपदा, वन्य जीव और प्राकृतिक जलस्रोत भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।