Fire in Bhel Warehouse : उत्तराखंड में मंगलवार को भेल के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग से लगने की सूचना से भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कई जिलों की फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में लगी हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
#WATCH | Haldwani, Uttarakhand: Fire broke out at a textile warehouse in Ambika Vihar Colony. Fire tenders are at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/yxE3Clt42j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2024
बता दें, बदरीनाथ हाईवे के नजदीक सोनला में आज भेल के गोदाम में आग लग गई। आग की खबर लगते ही भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया। वहीं, आग की सूचना मिलते ही चमोली व रुद्रप्रयाग की फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाना शुरू कर दिया।
आग बुझाने के लिए जल संस्थान से टैंकर भी मंगवाए गए हैं। अबी टीमें आग बुझाने में लगी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोदाम में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। टीमें जांच कर रही हैं।