Company Warehouse Fire in Roorkee: रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें, भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में अटेरो कंपनी के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लाखों रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। वहीं, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मोके पर पहुंच कर आग पर बमुश्किल काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार हरिहर उनियाल और अग्निशमन के अधिकारियों ने मोके पर पहुंच कर घटना की जांच कर आग लगने का कारण जानने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : त्रासदी के 15 दिन बाद पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्री, प्रशासन का जताया आभार
अटेरो कंपनी के प्रबधंक अब्दुल गफ्फार ने आरोप लगाया कि बराबर वाली फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य चल रहा है, जिससे चिंगारियां उठने से उनके गोदाम में आग लगी है। वहीं, बराबर की फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य करने वाले लोगों का कहना है कि उनके कार्य करने से आग नहीं लगी है। घटना को देखते हुए तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने जांच कर आग लगने की हकीकत जानने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में ‘आसमान’ से होगी डेंगू की रोकथाम, MP से आ रहे ड्रोन