गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। इन दिनों उत्तराखंड के जंगल आग की चपेट में चल रहे हैं। पहाड़ों पर धधकती आग से पेड़-पौधे जलकर खाक हो रहे हैं। चमोली जिले के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास में सिरोई गांव के जंगल में देर रात से लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि देर शाम तक भी वन विभाग की टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची है। लोगों का कहना है कि जंगल में लगी आग तेजी के साथ फैल रही है। आग लगने से जंगली इलाके में बड़ा नुकसान हुआ है। जंगल से उठती आग की लपटें और धुआं को दूर से देखा जा सकता है।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास में सिरोई गांव के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। चारों तरफ जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं। सूखे पेड़ों के बाद अब आग ने हरे-भरे पेड़ों को भी अपने जद में ले लिया है। जंगल में लगी आग से क्षेत्र में संरक्षित प्रजाति के बांज, बुरांस के पेड़ों के साथ ही लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि देर शाम तक भी वन विभाग की टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग पर काबू नहीं पया गया तो यह आग विकराल रूप धारण कर सकती हैं और आस-पास के क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले सकती है।