Factory Fire in Rishikesh : ऋषिकेश में एम्स रोड पर आवास विकास कॉलोनी से सटी फैक्ट्री कैंपस में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। न्यायालय में विवाद के चलते फैक्ट्री को सीज किया गया था। इस कारण अग्निशमन विभाग के वाहन भीतर नहीं पहुंच पाए। फायरकर्मी ने दीवार फांदकर आग बुझाने की कोशिश की।
स्टर्डिया फैक्ट्री का कारखाना परिसर और आवासीय परिसर पिछले दो दशक से न्यायालय के आदेश पर सीज कर दिए गए थे। परिसर में काफी घनी झाड़ियां उग आई हैं। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे कैंपस के भीतर झाड़ियां में अचानक आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि तेज हवा के साथ यह आग पूरे कैंपस में फैलती चली गई। शिवाजी नगर जो पास ही बसा है, यहां पूरा इलाका धुएं के गुबार से ढक गया। बगल में आवास विकास कॉलोनी की आबादी को भी खतरा मंडराने लगा है।
चलती कार में लगी आग
गर्मी के कारण आए दिन धर्मनगर हरिद्वार में चलती कार में आग लगने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। गुरुवार को भी हरिद्वार में चलती हुई कार में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। घटना शंकराचार्य चौक के पास स्थित आयरिश पुल की है। यहां एक टैक्सी ड्राइवर रेलवे स्टेशन पर सवारियों को छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। जैसे ही हाईवे से गुजर रही कार आयरिश पुल के पास पहुंची, तभी गाड़ी के बोनट में अचानक आग लग गई।
कार में आग लगी देखकर ड्राइवर ने तुरंत कार रोकी और कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद गाड़ी में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार की आग को बुझाया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले 28 मई को भी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में क्विड गाड़ी में आग लग गई थी। कार चालक ने बताया था कि वह स्कॉर्पियो का पीछा कर रहा था, इसी दौरान उसकी कार में आग लग गई। आग लगने से पूरी कार जल गई।