Dhanteras Diwali Festiwal: पहाड़ों की रानी मसूरी में धनतेरस के त्योहार की धूम है। वहीं, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मसूरी में धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक है। मसूरी में लोगों को पटाखे नियमों के अनुरूप बेचने के निर्देश दिए गए हैं।

मसूरी नायब तहसीलदार कमल राठौर और अग्निशमन अधिकारी धीरज तंड़ियल ने मसूरी पुलिस व अंग्निषमन टीम के साथ बाजार का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सभी पटाखे बेचने वालों को सुरक्षा के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। कई लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान लगाई हुई थी, जिसको नायब तहसीलदार ने हटवाया। उन्होंने कहा कि मसूरी में लोग शांतिपूर्वक और हर्षोल्लाय के साथ धनतेरस और दीपावली का त्योहार मनाएं।

अधिकारियों ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको लेकर यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। लोगों से आग्रह किया कि दीपावली का पर्व धूमधाम और सुरक्षा से बनाएं। किसी प्रकार का कोई हादसा न हो, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।

मसूरी अग्निशमन अधिकारी धीरज तडियाल ने बताया कि मसूरी फायर सर्विस के पास तीन टेंडर वाहन हैं, जो आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे तैयार हैं। अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो फायर सर्विस के जवान पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी में 14 जगह पर पानी के हाइड्रेंट हैं, जो पूरी तरीके से काम कर रहे हैं, जिनकी जांच कर ली गई है।
यह भी पढ़ें : PM MODI ने स्वास्थ्य क्षेत्र की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, 70 वर्ष आयु वालों के लिए भी एक योजना
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी शहर में धनतेरस और दीपावली को लेकर काफी उत्साह है। बाजार सजे हुए हैं। लोग खरीदारी कर रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि को लेकर प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि यातायात को लेकर किसी प्रकार की बाधा न हो, जिसको लेकर भी पुलिस प्रशासन द्वारा एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बनी 7 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुई फेल, यहां देखें लिस्ट