Encroachment removed in Muni ki reti : ऋषिकेश पर्यटन क्षेत्र मुनिकिरेती में खारास्रोत नदी पर पार्किंग ठेकेदारों ने कब्जा कर लिया था। यही नहीं, अवैध तरीके से पर्यटकों के वाहन खड़े कर अवैध वसूली की जा रही थी। वहीं, चंद कदमों की दूरी पर स्थित मुनिकिरेती नगर पालिका प्रशासन इस अवैध धंधे पर लगाम नहीं लगा पा रहा था। आलम यह था कि एक ओर पालिका प्रशासन कार्रवाई कर जाता था तो उसके बाद पार्किंग ठेकेदार और अतिक्रमण करने वाले नदी में कब्जा करने की जुगत में लग जाते थे। इसके बाद फिर से अवैध वसूली का खेल शुरू हो जाता था। इस मामले को जब श्रेष्ठ भारत ने प्रमुखता से उठाया तो पालिका परिषद हरकत में आया औऱ अवैध अतिक्रमण को हटाया।
यह भी देखें : बारिश से ऋषिकेश में बुरा हाल, खारास्रोत में बीते वर्ष तबाही की आ गई याद
इस मामले को जब श्रेष्ठ भारत ने जनता के हित में प्रमुखता से उठाया और इस खबर को प्रकाशित किया तो पालिका प्रशासन की आंखें खुली। मुनिकिरेती नगर पालिका के ईओ तनवीर मारहवा ने बताया कि मुनिकिरेती में खारास्रोत नदी पर अतिक्रमण के खेल काफी समय से चल रहा था। यह खेल मुनिकिरेती नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा था। इसके बाद पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही नदी में वाहनों और लोगों के प्रवेश करने के रास्ते पर भी खुदाई कर दी गई है, ताकि कोई आवागमन न हो सके। बहरहाल, अभी मानसून को देखते हुए स्थिति सामान्य हो गई है।