Encroachment in Mussoorie : मसूरी में मालरोड पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने बुधवार को मसूरी मालरोड के पिक्चर पैलेस चौक से शहीद स्थल तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई का पटरी व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। पटरी व्यापारियों के विरोध को लेकर कोतवाल मसूरी अरविंद चौधरी मौके पर पहुंचे और पटरी व्यापारियों को मालरोड पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मालरोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश एसडीएम मसूरी ने दिए हैं, जिससे मालरोड को सुंदर और व्यवस्थित किया जा सके।
कोतवाल मसूरी अरविंद चौधरी ने कहा कि मालरोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सभी लोगों को एक दिन के अंदर अपना सामान हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में मालरोड से अपना सामान नहीं हटाया तो उनके सामान को जब्त कर लिया जाएगा। मसूरी मालरोड पर कई सालों से लोग अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। उनका कहना है कि जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनको व्यवस्थित किए जाने को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है। अतिक्रमण के नाम पर उनको हमेशा पर्यटन सीजन में ही परेशान किया जाता है।
व्यवसायियों ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनको पटरी पर व्यवसाय करने के लिए लोन पर पैसा दिया गया है। ऐसे में जब उनके पास काम ही नहीं रहेगा तो वह लोन का पैसा कैसे चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा वेंडर जोन बनाए जाने की मांग कई सालों से की जा रही है, लेकिन वेंडर जोन के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं। वेंडर जोन कब बनेगा, यह किसी को बता नहीं है। कहा कि पटरी व्यापारी एसडीएम मसूरी से मुलाकात कर अपनी समस्या के बारे में बताएंगे, जिससे उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात को नहीं सुना गया तो वह अतिक्रमण अभियान के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि मालरोड पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर लगा रखी पटरी को हटाने के निर्देश एसडीएम मसूरी ने दिए हैं। इसीलिए, मसूरी नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ मालरोड से अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई का पटरी व्यापारी द्वारा विरोध भी किया गया। कर अधीक्षक ने कहा कि सभी पटरी व्यापारियों को 24 घंटे का समय मालरोड से अपना सामान हटाने के लिए दिया गया है। अगर सामान नहीं हटाया जाता है तो सामान को जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अभियान रोज चलाया जाएगा।