Forest workers Smugglers Encounter in Uttarakhand: तराई पूर्वी वन प्रभाग के रनसाली रेंज अंतर्गत वनकर्मियों और वन तस्करों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस दौरान वन तस्करों ने वनरक्षक को गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वन विभाग ने दो तस्करों को धर दबोचा। तस्करों के पास से एक पिकअप, भारी मात्रा में खैर की लकड़ी और चार बाइक बरामद की गई हैं। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि नानकमत्ता क्षेत्र अंतर्गत जंगल से खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने छापामारी कर लकड़ी तस्करों को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें : ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकरल स्टोरों पर मारा छापा, खामियां मिलने पर जड़ा ताला
फायरिंग के दौरान रनसाली रेंज के वनरक्षक जितेंद्र बिष्ट को गोली लग गई। उनको गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे मामले में वन विभाग द्वारा 6 लकड़ी तस्करों के खिलाफ नानकमत्ता थाने में तहरीर दी गई है। डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि किसी भी कीमत पर लकड़ी तस्करों को बख्सा नहीं जाएगा। फायरिंग करने वाले और फरार तस्करों को चिह्नित कर लिया गया है। गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : व्यवसाय शुरू करने के लिए दंपति से लिया पैसा, वापसी के नाम पर 17 लाख की ठगी