Elephants Terror in Haridwar: हरिद्वार में रिहायसी इलाकों में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है। ताजा मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र गाड़ों वाली गांव का है। यहां पर दोनों हाथियों का बहुत आतंक है। आलम यह है कि अब हाथी दिन और रात दोनों समय खेतों में घुस जाते हैं। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच जाता है। हाथियों के खेतों में घुसने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथियों का आतंक पूरे गाड़ों वाली गांव में देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि अब हाथी दिन-रात भी नहीं देखते है। जब उनका मन करता है, वह क्षेत्र में आ जाते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं अब तो आमजन भी हाथियों से डरने लगा है। वहीं, वन विभाग अभी इस मामले में मौन है।
यह भी पढ़ें : उधम सिंह नगर में गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गांव में लगातार क्विक रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं, जो दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करती रहती हैं। जैसे ही हाथियों का गांव की ओर आना होता है, उन्हें जंगल की ओर यह टीमें भेज देती हैं। इसी के साथ गांव में कई ग्रामीणों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है, ताकि गांव में होने वाली खेती में बदलाव किया जाए।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एप्पल गैंग के दो चोर गिरफ्तार