Elephant Death in Udham Singh Nagar : उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने मृतक हाथी का पोस्टमार्टम कराया। वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने इसे वन विभाग और बिजली विभाग की लापरवाही बताई है। जंगली जानवर अक्सर भटक कर रिहायशी इलाके में आ जाते हैं। इस कारण उनके साथ घटनाएं हो जाती हैं।
जानकारी के मुताबिक, टांडा रेंज के जंगल से सटे ग्राम जयनगर में अक्सर हाथी आ जाते हैं। मंगलवार को भी झुंड से बिछड़कर एक हाथी जयनगर गांव में आ गया था। जब हाथी गांव से वापस जंगल जा रहा था तो एक खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। जिस खेत में यह घटना हुई, वहां हाईटेंशन लाइन का तार सिर्फ 8 फीट ऊंचा था। हाथी को मृत देखकर ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। हाथी को क्रेन की मदद से उठाकर ले गए।
एसडीओ मयंक मेहता ने बताया कि मकाना प्रजाति के मृत हाथी की उम्र करीब 10 वर्ष थी। उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
यह भी देखें : पर्यावरण प्रेमियों की मुहिम लाई रंग, अब नहीं कटेंगे खलंगा रिजर्व फॉरेस्ट के पेड़