Uttarakhand Electricity Rate : उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके लिए यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में विद्युत दर टैरिफ पर पुनर्विचार याचिका दायर करने पर मुहर लग गई है। अब यूपीसीएल नियामक आयोग में रिव्यू पिटीशन दायर करेगा।
बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यूपीसीएल की बोर्ड बैठक हुई। इसमें प्रमुखता से यह मुद्दा आया कि करीब एक हजार करोड़ रुपये जो ट्रूअप में नियामक आयोग ने मंजूर किए थे, लेकिन उनका प्रावधान अप्रैल में जारी हुए टैरिफ में नहीं किया गया था। नियामक आयोग ने कई कारण बताते हुए इसे टैरिफ गणना से हटा दिया था। शुक्रवार को बोर्ड बैठक में करीब एक हजार करोड़ की वसूली के लिए नियामक आयोग में रिव्यू पिटीशन दायर करने पर मुहर लग गई। इससे अप्रैल में जारी हुए विद्युत दरों में करीब आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। बैठक के बाद यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने बताया कि अब रिव्यू पिटीशन दायर की जाएगी।
यह भी देखें : पानी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे महंत केशव गिरी
यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने कहा कि नियामक आयोग को ही इस पर निर्णय लेना है। दो साल पूर्व में इसी प्रकार नियामक आयोग ने करीब 500 करोड़ का राजस्व अतिरिक्त सरचार्ज लगाकर उपभोक्ताओं से वसूल करने का आदेश जारी किया था। जो छह महीने तक बिजली बिल में जुड़कर आया था। वहीं, बोर्ड बैठक में आरडीएसएस योजना के तहत लोड रिडक्शन संबंधी कार्यों को मंजूरी मिल गई है, जिनके टेंडर जारी हो सकेंगे।
यह भी देखें : चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला यात्री का पैर, RPF जवान ने बचाई जान