Mall Road Barriers E Ticketing: मसूरी में मालरोड के लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस प्रवेश बैरियरों पर नगर पालिका प्रशासन ने ई-टिकटिंग मशीन से प्रवेश शुल्क लेने का कार्य शुरू कर दिया है। मसूरी एसडीएम अनामिका ने लाइब्रेरी बैरियर पर प्रवेश शुल्क को लेकर ई-टिकटिंग मशीन से टिकट काटकर प्रवेश शुल्क लिया।
एसडीएम मसूरी ने कहा कि मालरोड के दोनों प्रवेश बैरियरों पर ई-टिकटींग मशीन से प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। इसको लेकर ई-टिकटिंग मशीन पालिका प्रशासन द्वारा खरीदी गई है। पालिका के कर्मचारियों को इसको चलाने के लिए विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है।
उन्होंने कहा कि ई-टिकटिंग मशीन से प्रवेश शुल्क लेने में समय की बचत होगी और पर्यटकों को सुविधा के साथ-साथ जाम की स्थिति से भी छुटकारा मिलेगा। एसडीएम ने बताया कि जारी की गई रसीद सिर्फ एक बार के लिए ही मान्य होगी और मालरोड से बाहर जाने पर उक्त रसीद को मालरोड के बैरियरों पर दिखाना होगा।
एसडीएम मसूरी ने कहा कि नगर पालिका की टीम द्वारा मालरोड पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। रसीद न होने पर दोगुनी पेनल्टी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के मसूरी भ्रमण के दौरान मसूरी में कई सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए गए थे, जिसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मालरोड के दोनों बैरियरों पर कैमरे लगाने का कार्य भी जल्द किया जाएगा। वहीं, मालरोड में थ्री बीन डस्टबिन भी जल्द लगाए जाएंगे। कहा कि मालरोड पर किसी भी वाहन को बेवजह घूमने नहीं दिया जाएगा। मालरोड पर माल वाहनों के समय को भी निर्धारित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Gairsain: सुबह-सुबह विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकले सीएम धामी, लिया फीडबैक
मसूरी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी मालरोड के दोनों बैरियरों पर ई-टिकटिंग मशीन लगाए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दोनों बैरियरों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी होनी चाहिए। दोनों बैरियरों पर सीसीटीवी भी लगाए जाने चाहिए। इसका कंट्रोल रूम नगर पालिका परिषद में स्थापित होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, भ्रष्टाचारियों पर नहीं हो रही कार्रवाई