Dumak Villagers Protest: चमोली के जोशीमठ विकास खंड के डूमक गांव के ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हेलंग-डूमक मोटर मार्ग की मांग को लेकर पिछले 105 दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं। इसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस समाधान नहीं निकाला गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने मंगलवार को इगास पर्व के दिन ग्राम विकास सचिव का पुतला दहन किया।
डूमक गांव के ग्रामीणों का कहना है कि 105 दिन से लगातार ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी और यहां के जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने नहीं आए। आज इगास के दिन ग्राम विकास सचिव का पुतला दहन कर चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ उपचुनाव: 27 सेक्टर और 2 जोन में बांटा गया शहर, बॉर्डर पर चेकिंग जारी
ग्रामीणों ने कहा कि इसके बाद विधायक बद्रीनाथ का पुतला और उसके बाद सांसद का पुतला दहन करेंगे। यही नहीं यदि विधायक और सांसद ने उनकी समस्या का संज्ञान नहीं लिया तो फिर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हर की पौड़ी में मुस्लिम विधायकों के आमंत्रण पर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध