श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

डीएम और एसएसपी ने नवनिर्मित पार्किंग का किया निरीक्षण, जनता संवाद में सुनीं समस्याएं

new parking in mussoorie | cm pushkar singh dhami |

Newly Constructed Parking Inspection: मसूरी में डीएम सविन बंसल और एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पेट्रोल पंप के पास 212 कार की निर्मित पार्किंग का निरीक्षण किया। एसडीएम मसूरी और संबंधित अधिकारियों को पुलिस के साथ मिलकर पार्किंग को संचालित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।

डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया। वहीं, माल रोड के बैरियर को लेकर लग रहे जाम का हल निकालने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पालिका के बैरियर पर वसूले जा रहे प्रवेश शुल्क को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए। अभी तक प्रवेश शुल्क पर्ची के माध्यम से लिया जाता है।

गांधी चौक पर लगातार लगने वाले जाम की स्थिति को लेकर भी जिला अधिकारी देहरादून ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने मसूरी के उप जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के साथ मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डॉक्टरों से कहा कि मरीजों को बेवजह रेफर न किया जाए। अस्पताल में मरीजों को आपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

डीएम ने नगर पालिका परिषद के बोर्ड रूम में जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मसूरी के जनप्रतिनिधि और आम जनता ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं के बारे में डीएम को अवगत कराया। पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा और पूर्व सभासद जसबीर कौर ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया।

मसूरी गांधी चौक पर रेंटल स्कूटी और टैकसी कारों द्वारा पार्किंग बनाने से अवस्थाएं फैलने और मसूरी मालरोड पर क्षतिग्रस्त चेंबर के बारे में शिकायत की गई। इस दौरान मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट जाने वाले रास्ते को लेकर भी स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि यह आम रास्ता है। वहीं, सूचना के अधिकार में यह स्पष्ट हुआ है कि यह रास्ता नगर पालिका परिषद के अधीन आता है, ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा इसे अनाधिकृत रूप से प्राइवेट कंपनी को दिया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि देहरादून जिला काफी बड़ा है। ऐसे में सभी सब डिवीजन में जाकर वह जनता संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश यहां पर जनता संवाद के दौरान दिए जा रहे हैं, उनको लेकर वह समीक्षा बैठक भी करेंगें।

उन्होंने कहा कि मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी है। इसको लेकर उन्होंने एसएसपी देहरादून से आग्रह किया है कि मसूरी में पुलिस फोर्स की संख्या को बढ़ाया जाए, जिससे कि यहां पर सही तरीके से यातायात व्यवस्था के साथ पुलिसिंग हो सके।

उन्होंने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय एक मात्र अस्पताल है, जो पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों, इसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में मरीज को रेफर न किया जाए यह सुनिश्चित किया जा रहा है। यहां पर संभावित ऑपरेशन किए जाएं, इसको लेकर भी सभी डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें : छात्रसंघ चुनावों को लेकर शासन ने विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से मांगा स्पष्टीकरण, नोटिस जारी

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी में जिलाधिकारी द्वारा पेट्रोल पंप के पास निर्मित पार्किग का निरीक्षण किया गया। इसका जल्द संचालन शुरू किया जाएगा। वह मसूरी में पुलिस व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर मसूरी में पुलिस फोर्स को भी बढाएंगे।

यह भी पढ़ें : एमबीपीजी कॉलेज में हंगामा, छात्र नेता पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

mussoorie bird festival | cm pushkar singh dhami |
तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आगाज, कई राज्यों के विशेषज्ञ हुए शामिल
new parking in mussoorie | cm pushkar singh dhami |
डीएम और एसएसपी ने नवनिर्मित पार्किंग का किया निरीक्षण, जनता संवाद में सुनीं समस्याएं
deepotsav in ayodhya | drone show in ayodhya |
अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव, आकाश में दिखेगा राम दरबार और राम मंदिर
jharkhand assembly election | nda seats in jharkhand |
झारखंड में पार्टियों के बीच सीटें तय, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
State Level Sports Competition | cm pushkar singh dhami |
रुड़की में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का समापन, विजेता टीमों को दी गई ट्रॉफी
student union election | ruckus in mbpg college |
एमबीपीजी कॉलेज में हंगामा, छात्र नेता पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े