Dhumak villagers Protest: चमोली जिले के डुमक की सौ साल की बच्ची सुर्खियों में हैं। उन्होंने ठानी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वह अपना उपवास नहीं तोड़ेंगी। सड़क की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीणों का क्रमिक उपवास लगातार जारी है। 42वें दिन बच्ची देवी सहित गांव के अन्य लोग उपवास पर बैठे।
डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में ही आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीण सैंजी लगा मैकोट डुमक कलगोठ सड़क को पुराने समरेखण से बनाने और बंद पड़े कार्य को तुरंत शुरू कराने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को क्रमिक उपवास पर बैठीं बच्ची देवी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, वह उपवास नहीं तोड़ेगी। बच्ची देवी लगभग हर दिन धरना स्थल पहुंच रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह 18 सितंबर को मुख्यमंत्री धामी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को अपना ज्ञापन भेजेंगे।
सतपुली में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, जेई को हटाने की मांग
पौड़ी के नगर पंचायत सतपुली में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या को लेकर व जल संस्थान के जेई को हटाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर व्यापारी और नगरवासी जल संस्थान कार्यालय सतपुली पहुंचे। यहां लोगों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही जेई सुशील कुमार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं, स्थानीय लोगों ने एसडीओ जल संस्थान को पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।
प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत सतपुली में जेई सुशील कुमार की कार्यशैली के खिलाफ औऱ अन्य समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर आवाज उठाई। सतपुली बाजार में सार्वजनिक टंकी में पानी न आने से लोगों को परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें : सुनो, सुनो…, दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा के घर ढोल लेकर पहुंची पुलिस
स्थानीय निवासी मनीष खुशहाल ने बताया कि जल संस्थान के जेई स्थानीय लोगों का फोन नहीं उठाते हैं। जेई की कार्यप्रणाली का रवैया संतोषजनक नहीं है। लोगों ने जेई को हटाने की भी मांग की। साथ ही नगर पंचायत सतपुली में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। इन्हीं समस्याओं को लेकर लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की।
यह भी पढ़ें : सड़कों पर गड्ढे देख पूर्व सीएम बोले- इसे सोशल मीडिया पर डालूंगा