All Weather Road in Uttarkashi: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद अगली यात्रा सीजन के लिए उत्तरकाशी में बडेथी से गंगोत्री धाम तक ऑल वेदर रोड की मांग उठने लगी है। इस साल यात्रा में सड़क का चौड़ीकरण न होने के कारण श्रद्धालुओं को लंबे जाम का सामना करना पड़ा था।
इसमें से अधिकतर श्रद्धालुओं को गाड़ी में ही सोना पड़ा था, जिससे होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाखों का नुक़सान हुआ था। इसलिए लोगों का कहना है कि अगर ऑल वेदर रोड का काम हो जाता है तो श्रद्धालुओं के साथ चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : रुड़की में निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि भारत सरकार इस ऑल वेदर रोड के प्रति गम्भीर है। यह सड़क चाइना बोर्डर पर हमारे सैनिकों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लोकसभा में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं, लेकिन ईको सेंसिटिव जोन होने के कारण इसमें अड़चनें आ रही हैं। बहुत जल्द ही पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मिलने के बाद यहां कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Almora Bus Accident: बस हादसे के बाद एक्शन में CM धामी, दो ARTO को किया निलंबित