Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई बदसलूकी मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्वाति की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था। इस बीच खबर है कि पुलिस बिभव को सीएम आवास ले गई, जहां पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया।
CM हाउस में रीक्रिएट किया जा रहा क्राइम सीन
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस आरोपी बिभव को लेकर CM हाउस पहुंच चुकी है और क्राइम सीन को रीक्रिएट कराया जा रहा है। दरअसल, पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई, उस दौरान बिभव कहां खड़े थे और स्वाति कहां खड़ी थीं। बता दें कि करीब 5 बजकर 40 मिनट पर पुलिस बिभव कुमार को लेकर सीएम हाउस पहुंची थी। इस मामले की जांच जारी है।
13 मई को CM हाउस में क्या हुआ था?
स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम के आवास पर गई थीं। उसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि वहां अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी कि बल्कि मारपीट भी की थी। दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी। बाद में बिभव कुमार के खिलाफ गैरजमानती धारा समेत आईपीसी के अन्य सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस बिभव कुमार की तलाश में थी।