New Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वस्तु मिलने से अचानक अफरा-तफरी मच गई। संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस उपायुक्त रेलवे ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। इसके बाद फौरन बम स्क्वाड की टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। हालांकि, जांच में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की माने तो, नई दिल्ली स्टेशन पर जो मिला है वो आर्मी की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाला ग्रेनेड वॉल है। इसमें पटाखे का बारूद डालकर इसे ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कोई विस्फोटक नहीं है, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं होता है। घटनास्थल पर पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं, जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- प्रज्वल रेवन्ना को 6 दिन की पुलिस हिरासत, अश्लील वीडियो बनाने वाले फोन की SIT को तलाश