Sonia Gandhi : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपने नेताओं के साथ बैठक की। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शनिवार को संसद भवन में हुई। बैठक के दौरान सोनिया गांधी को दल की नेता बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। यह प्रस्ताव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया। खरगे के प्रस्ताव का पार्टी के सांसदों ने समर्थन किया। इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (CPP) का अध्यक्ष चुना गया है।
यूपी में निकालेगी धन्यवाद यात्रा
लोकसभा चुनाव के परिणाम से कांग्रेस काफी खुश नजर आ रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में मिली सफलता से प्रसन्न कांग्रेस पार्टी यूपी में धन्यवाद यात्रा निकालेगी। पार्टी 11 जून से 15 जून तक राज्य की सभी 403 विधानसभाओं में धन्यवाद यात्रा निकालेगी, जिसमें प्रत्येक वर्ग के लोगों का संविधान देकर सम्मान किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन धन्यवाद यात्रा में शामिल होंगे।
खत्म हुई बैठक
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा कि ‘कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में खरगे जी ने सोनिया गांधी को संसदीय दल की नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका पार्टी के सांसदों ने एक सुर में समर्थन किया है। अब संसदीय दल की अध्यक्ष ही लोकसभा में पार्टी के नेता को लेकर फैसला करेंगी।’