श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 12 जुलाई तक Judicial Custody में भेज दिया है। उन पर सीबीआई ने सवालों के जानबूझकर टालमटोल वाले जवाब देने का आरोप लगाया है।
arvind kejriwal को 12 जुलाई तक judicial custody में भेजा गया

Arvind Kejriwal Judicial Custody: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई की ओर से पेश अधिवक्ता डीपी सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान केजरीवाल से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया और रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों के विपरीत जानबूझकर टालमटोल वाले जवाब दिए।

सीबीआई ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल ने बिना किसी स्टडी के दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021-22 के तहत थोक विक्रेताओं के लिए लाभ मार्जिन को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका उचित और सही स्पष्टीकरण वे साक्ष्यों के सामने आने के बावजूद नहीं दे पाए।

सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल यह भी नहीं बता सके कि कोविड की दूसरी लहर जब चरम पर थी, उसके चरम के दौरान संशोधित आबकारी नीति के लिए कैबिनेट की मंजूरी एक दिन के भीतर जल्दबाजी में सर्कुलेशन के माध्यम से क्यों प्राप्त की गई, जबकि साउथ ग्रुप के आरोपी व्यक्ति दिल्ली में डेरा डाले हुए थे और अपने करीबी सहयोगी विजय नायर के साथ बैठकें कर रहे थे।

Ladakh में सेना के 5 जवान शहीद, गृह और रक्षा मंत्री ने जताया शोक

सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल ने 2021-22 के दौरान गोवा विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी द्वारा 44.54 करोड़ रुपये की अवैध धनराशि के हस्तांतरण और उपयोग के बारे में किए गए सवालों को भी टाल दिया। सीबीआई ने आरोप लगाया कि वे जानबूझकर मामले से संबंधित सवालों से बच रहे हैं। वे एक प्रमुख राजनेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते एक बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति हैं। ऐसे में यह मानने के कई कारण हैं कि वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ और जांच में बाधा डाल सकते हैं।

Arvind Kejriwal Judicial Custody: कोर्ट में मौजूद रहीं केजरीवाल की पत्नी

इससे पहले, 26 जून को अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की 3 दिन की हिरासत में भेज दिया था। शनिवार को केजरीवाल को सीबीआई ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर पेश किया। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिलीप पांडे, सामंथा भारती, सौरभ भारद्वाज और मदन लाल अदालत कक्ष में मौजूद थे।

दिल्ली के अफसरों को दो महीने नहीं मिलेगी छुट्टी, उप राज्यपाल का आदेश

मनीष सिसोदिया को लेकर झूठा दावा कर रही सीबीआई: केजरीवाल

सुनवाई की आखिरी तारीख पर अरविंद केजरीवाल ने खुद कोर्ट को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई दावा कर रही है कि मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ बयान दिया है, जो पूरी तरह से झूठ है। मनीष सिसोदिया निर्दोष है, आम आदमी पार्टी निर्दोष है और मैं भी निर्दोष हूं। इस तरह के बयान हमें मीडिया में बदनाम करने के लिए दिए जा रहे हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि आपका बयान मैंने पढ़ लिया है… आपने ऐसा नहीं बोला है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

IND vs ZIM
IND vs ZIM: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराया
heavy rain in uttarakhand | bridge broken in almora | forest department vehicle stuck in river |
भारी बारिश से अल्मोड़ा में टूटा पुल, वन विभाग की गाड़ी नदी में फंसी  
hathras satsang stampede incident | hathras satsang incident | hathras incident main accused |
Hathras Satsang Stampede : कोर्ट ने मुख्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
heavy rain red alert in uttarakhand | red alert in uttarakhand | uttarakhand monsoon |
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, लोगों से घर से न निकलने की अपील
uttarakhand electricity rate | uttarakhand power department |
बिजली दरों में होगी बढ़ोतरी! यूपीसीएल दायर करेगा रिव्यू पिटीशन
Kathgodam Railway Station Video
चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला यात्री का पैर, RPF जवान ने बचाई जान