नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके कि एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस आग में 11 लोग जिंदा जल गए। अलीपुर इलाके में ये हादसा दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने की वजह से हुआ। इस घटना में चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल दमकल विभाग में आग पर काबू पा लिया है। इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौक पर पहुंचे।
इस घटना पर बोलते हुए दिल्ली फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और 4 घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
इस हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। इस हादसे में कई लापरवाहियां उजागर हुई हैं। शुरुआती जांच में पचा चला है कि घर में ही केमिकल ड्रम के साथ पेंट बनाने का काम चल रहा था। आग कितनी भयानक थी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास के चार घर भी आग की चपेट में आ गए। देर रात तक आग पर काबू पाने की कि गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग ने सुबह तक आग पर काबू पा लिया।
दमकल विभाग के मुताबिक, ये आग गुरुवार की शाम करीब 5.25 बजे भोरगढ़ इलाके में स्थित मकान नंबर-692, दयाल मार्केट, अलीपुर स्थित एक फैक्ट्री में लगी। देखते-देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि घर के अंदर केमिकल और प्लास्टिक काफी मात्रा में रखा हुआ था। जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और उसने कुछ देर में भीषण रूप ले लिया। फायर कर्मियों ने आसपास के घरों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिवार वालों को दस लाख रुपए देने का एलान किया। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, अलीपुर में एक पेंट फ़ैक्ट्री में कल रात लगी आग की घटना बेहद दुखद है। आज सुबह मैंने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित लोगों से बात की। हादसा बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण था जिसमें 11 लोगों की जान गई है। सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर से रूप से घायलों को 2 लाख एवं साधारण रूप से घायलों को 20 हज़ार रुपए का मुआवज़ा देगी। इस मामले में जाँच का ऑर्डर दे रहे हैं और साथ ही रिहायशी इलाक़े में पेंट फ़ैक्ट्री कैसे चल रही थी, इसके आदेश दे रहे हैं। लोगों ने शिकायत की कि फ़ायर ब्रिगेड लेट पहुँची, इसकी भी जाँच होगी और दोषियों के ख़िलाफ़ एक्शन होगा।