Delhi Police notice MCD: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में शनिवार को पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक सहित अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी को लेकर दिल्ली नगर निगम (MCD) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
दिल्ली पुलिस ने नोटिस में पूछा कि इस इलाके में ड्रेनेज सिस्टम की जिम्मेदारी किस अफसर की है। इलाके में साफ-सफाई का काम कौन देखता है? क्या क्षेत्र में ठेके पर भी किसी को काम दिया गया था? दिल्ली पुलिस ने MCD से इन सभी सवालों के जवाब मांगे हैं।
लक्ष्य सेन की धमाकेदार जीत, जुलियन कारागी को 21-19 और 21-14 से हराया
दरअसल, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क पर पानी भरने के दौरान वहां से एक थार गाड़ी के तेज रफ्तार में टर्न लिया, जिसकी वजह से कोचिंग सेंटर के गेट का दरवाजा टूट गया था। इसके बाद बहुत तेज रफ्तार से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया। पुलिस ने थार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। CCTV से गाड़ी की पहचान की गई।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली पुलिस MCD के अधिकारियों से पूछताछ भी कर सकती है। इलाके में जलनिकासी सिस्टम ठीक करने की जिम्मेदारी जिस अधिकारी की है, उससे पूछताछ की संभावना है। वही, इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इस मामले में रविवार को ही मालिक और कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट कर लिया था। दोनों आरोपियों को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया था।
भारत और अर्जेंटीना के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला, 1-1 पर हुआ समाप्त