Abhishek Manu Singhvi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस समय अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) और इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत दिलवाने में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने ट्रायल कोर्ट से लेकर शीर्ष अदालत तक में केजरीवाल की पैरवी कर रहे हैं। उनकी जोरदार दलीलों के चलते ही सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने केजरीवाल को राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। अब माना जा रहा है कि सिंघवी को केजरीवाल बड़ा इनाम देने जा रहे हैं। यह इनाम क्या है, आइए जानते हैं…
स्वाति मालीवाल से इस्तीफा देने का आग्रह
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से इस्तीफा देने का आग्रह किया है। वे मालीवाल की जगह दिल्ली से अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, AAP ने स्वाति मालीवाल को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जरिए यह संदेश भिजवाया है कि उन्हें दिल्ली की जगह पंजाब से राज्यसभा भेजा जाएगा। मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हैं।
हरभजन सिंह दे सकते हैं राज्यसभा से इस्तीफा
AAP का ऐसा मानना है कि पंजाब से राज्यसभा भेजे गए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उच्च सदन से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं। ऐसे में यहां से मालीवाल को राज्यसभा भेजा जाएगा। इसी कड़ी में मालीवाल सीएम हाउस पहुंचीं थीं, जहां उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई थी।
केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
बता दें कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 21 मार्च की रात दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार किया गया था। उनका केस सिंघवी लड़ रहे हैं। केजरीवाल का ऐसा मानना है कि सिंघवी की जोरदार दलीलों के कारण ही उन्हें अंतरिम जमानत मिल पाई है। सिंघवी की दलीलों के आगे ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें काम नहीं आईं। अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब केजरीवाल AAP और I.N.D.I गठबंधन के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, 2 जून को उन्हें सरेंडर करना होगा।