दिल्ली में शनिवार को एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग अपने को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बिल्डिंग गिरने से आसपास के मकानों को भी नुकसान हुआ। हालांकि, बिल्डिंग गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस औऱ बचाव दल मौके पर पहुच गया। लोगों ने बताया कि जब यह बिल्डिंग बन रही थी, तभी से एक तरफ झुकना शुरू हो गई थी।
बता दें, दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन चार मंजिल का मकान भरभराकर गिर गया। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। लोगों ने बताया की यह दोपहर चार बजे के आसपास की है। हालात देखकर बचाव दल ने आसपास की बिल्डिंग खाली करा दी हैं। साथ ही बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे कोई इस तरफ आ न सके। बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी और बचाव दल की टीम पहुंच गया। बचान दल टीम ने लोगों को वहां से हटाया। टीम ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ मकानों को नुकसान हुआ है।