श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

दिल्ली में कोहरे का कोहराम, जीरो विजिबिलटी के कारण 39 ट्रेनें लेट


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने के कारण दिल्ली जाने वाली लगभग 39 यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप दृश्यता कम हो गई है।

उत्तर रेलवे के मुताबिक 39 ट्रेनों में से तीन ट्रेनें छह घंटे की देरी से चल रही हैं। इसमें अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और खजाराव-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल और सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस सहित छह लंबी दूरी की ट्रेनें भी अपने समय से देरी से चल रही हैं और चार घंटे देरी से पहुंचने की उम्मीद है।

इसी तरह जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस और कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल भी लगभग पांच घंटे की देरी से चल रही हैं, जबकि वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, बेंगलुरु-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस, प्रयागराज-नई सहित 10 अन्य ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस और मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

इनके अलावा कम से कम ट्रेनें लगभग 1-1.30 घंटे की देरी से चल रही हैं, जिनमें राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस और मां बेलही देवी धाम, प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन शामिल हैं।

इस बीच बहुत घने कोहरे की स्थिति के कारण दिल्ली (पालम) हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे की स्थिति में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अलावा उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों, ग्वालियर और मालदा सहित पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, पंजाब के कुछ हिस्सों और राजस्थान के गंगानगर में दृश्यता 500 मीटर से नीचे दर्ज की गई। 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

crop ruined in uttarkashi | unseasonal rain in Uttarkashi |
बेमौसम बारिश से धान और राजमा की खड़ी फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग  
Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन की करोड़ों की योजनाएं वन कानूनों में अटकीं, तीन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
mdda parking | mussoorie bakery hill |
एमडीडीए पार्किंग को लेकर मजदूरों का हल्ला बोल, अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू
uttarkashi news: रस्सी और तने के सहारे नदी पार कर रहे लोग
तने और रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, राशन को भी हुए मोहताज
India vs Bangladesh
IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम, बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
Python appeared in Rishikesh
Rishikesh: रेलवे स्टेशन पर दिखा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू