Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में गुरूवार को एक बार फिर एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार धमकी भरा मेल पुलिस कमिश्नर के ऑफिशियल मेल आईडी पर आया है। इस बार नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास वाले स्कूल में बम फटने की बात कही गई थी। इससे पहले भी बुधवार को दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने का मेल आया था। इस मेल के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई और टीमों को स्कूल में जांच के लिए भेजा गया। पुलिस की टीम ने जब स्कूल में जांच की तो स्कूल में कुछ नहीं पाया गया।
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के ईमेल आईडी पर एक मेल आया था, जिसमें लिखा था कि नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्कूल में बम फटेगा। यह मेल 2 मई को सुबह 10 बजे आया। यह मेल सिराज नाम की आईडी से भेजा गया था। जब इस मेल की जांच की गई तो पाया गया कि यह धमकी फर्जी है। स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और मेल को फर्जी बताया गया है। फिलहाल, पुलिस मेल भेजने वाले शख्स और ईमेल के सोर्स का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।
इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों में धमकी भरे मेल मिले थे। जिस पर पुलिस ने तुरंत ही स्कूलों का निरीक्षण किया, हालांकि किसी स्कूल में कुछ नहीं मिला। बम होने की अफवाह के बाद विद्यालयों को कक्षाएं निलंबित करनी पड़ी थी और अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूलों से ले जाने के लिए कहा गया था।