Crop ruined in Uttarkashi: उत्तरकाशी में बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। जनपद के पुरोला डुण्डा सहित भट्टवाडी में धान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। साथ ही हर्षिल घाटी में राजमा और चोलाई की फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।
विकासखण्ड पुरोला में रामा सिरांई एवं कमल सिरांई में उगाए जाने वाले लाल चावल जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है, इस बार बारिश की मार से उसकी फसल खेतों में ही सड़ रही है। वहीं, गंगा घाटी में उगाए जाने वाले सफेद चावल जो पहाड़ का बासमती कहलाता है, वह भी खेतों में ही खराब हो गया है।
हर्षिल घाटी में राजमा की फसल पर इस बार बारिश की मार पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय तक अमूमन राजमा पककर तैयार हो जाता था, लेकिन इस बार बारिश के कारण अब राजमा की बेलों पर फूल आ रहे हैं ओर कुछ ही दिनों में ठंड से पड़ने वाले पाले के करण वह भी बर्बाद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन की करोड़ों की योजनाएं वन कानूनों में अटकीं, तीन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि प्रशासन की टीमों को गांवों में भेजकर उन्हें मुआवजा दिया जाए। वहीं, गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी से बात करेंगे और किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा देने का अनुरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें : एमडीडीए पार्किंग को लेकर मजदूरों का हल्ला बोल, अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू