Congress Protest in Gairsain: चमोली के गैरसैंण भराड़ीसैन में तीन दिवसीय मानसून सत्र का आयोजन किया गया था। इस दौरान गैरसैंण के दिवालीखाल में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, देहरादून ISBT में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और चंपावत में लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर आज गैरसैंण के भराड़ीसैन कूच का एलान किया गया था। इसके बाद काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गैरसैंण के भराड़ीसैन लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दिवालीखाल में सभी कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया।
यह भी पढ़ें : देहरादून किशोरी गैंगरेप मामले को लेकर धामी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
बता दें, इस समय रुद्रपुर नर्स रेपकांड, देहरादून में नाबालिग लड़की से गैंगरेप और कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप की घटना ने देशभर में तूल पकड़ रखा है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार के खिसाफ इन घटनाओं को लेकर मार्चा खोल दिया है। वहीं, कई सामाजिक संगठन भी रेप की घटनाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, केको आईकोवा संभालेंगी पदभार