Kedarnath Yatra: मसूरी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण केदारनाथ की यात्रा प्रभावित हुई है, जिससे केदारनाथ में रोजगार और व्यापार करने वाले लोगों के साथ बस व टैक्सी सचालकों को भारी नुकसान हुआ है।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और उनके सगे संबधी सरकारी कामों को लेने के लिए बीड डाल रहे है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। उत्तराखंड का निर्माण स्थानीय लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ स्वरोजगार से जोड़ने का था। यही नहीं पहाड़ी क्षेत्रों के विकास के साथ पहाड़ से हो रहे पलायन को रोकने का था, लेकिन सरकार के मंत्री और नेता स्थानीय लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि टिहरी झील को लेकर निकाली कई बीड में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराल के बेटे द्वारा बीड डाली गई थी, लेकिन लोगों के विरोध के बाद बीड को वापस ले लिया गया। कहा कि जब घर और गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे तो पलायन भी रुकेगा। बाहर से लोग आकर उत्तराखंड में काम कर रहे हैं। इसको लेकर उनके द्वारा विधानसभा सदन में प्राइवेट बिल के माध्यम से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र कुमाऊं और गढ़वाल को संविधान की अनुसूची 5 में शामिल करने के लिए बिल पेश किया गया है। इस पर अभी चर्चा होना बाकी है।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि अगर बिल पास होता है तो प्रदेश में भू-कानून हो या मूल निवास आदि की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र कुमाऊं और गढ़वाल को ट्राइबल का दर्जा मिलना चाहिए। विधायक नेगी ने कहा कि इस बार की केदारनाथ की यात्रा सरकार के द्वारा प्रभावित की गई है। उन्होंने कहा कि किसी डीजीएमओ जीएममो और प्राइवेट टैक्सी वालों की अगर बात करे तो उनका कहना है कि इस बार यात्रा सीजन में उनको कोई काम मिला ही नहीं।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से लेकर केदारनाथ तक जितने भी होटल स्वामी हैं, सब परेशान रहे। कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों ने घर से रजिस्ट्रेशन किए। जो लोग अपनी गाड़ियों से आए तो उनके द्वारा केदारनाथ पहुंचने से पहले अपने वाहन आडे तिरछे खड़े कर दिए गए, जिससे जाम की स्थिति पैदा हुई। सरकार ने इसको ऐसे प्रदर्शित किया कि केदारनाथ पूरी तरीके से फुल हो चुका है।
यह भी पढ़ें : 38वें नेशनल गेम्स से पहले प्रशांत आर्य बने खेल निदेशक, मिली बड़ी जिम्मेदारी
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि और जो लोग बस और ट्रेनों से आए उनको यात्रा करने का अवसर ही नहीं मिला। वह देहरादून हरिद्वार से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए। 10 से 20 दिन हरिद्वार रहने के बाद भी उनका नंबर ही नहीं आ पाया और वह बिना यात्रा किए अपने घर को वापस चले गए। कहा कि केदारनाथ के लोगों का काम सरकार ने प्रभावित करने का काम किया। इसका प्रतिकूल प्रभाव केदारनाथ के उपचुनाव में देखने को मिलेगा। इस बार कांग्रेस की जीत केदारनाथ में होगी।
यह भी पढ़ें : टिहरी में ग्रामीणों ने की महापंचायत, पैतृक भूमि बचाओ अभियान किया शुरू