Congress Kedarnath Bachao Yatra: गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे विजयपाल सजवाण ने गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी की केदारनाथ बचाओ यात्रा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में आपदा सीजन और प्रदेश में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा केवल अपनी प्रतिष्ठा बचाने की राजनीतिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सर्व शक्तिमान हैं और उनके सामने हर फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाता है। ऐसे में भगवान की प्रतिष्ठा बचाने की मुहिम केवल राजनीति से प्रेरित है।
विजयपाल सजवाण ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस अंदरूनी गुटबाजी में इस तरह घिरी हुई है कि लगता नहीं अगले 10-20 सालों तक इनका नेतृत्व पार्टी को सत्ता तक पहुंचा पायएगा। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां उत्तराखंड कांग्रेस राजनीतिक यात्रा निकालकर बयानबाजी तक सीमित है, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लागातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। कहा कि बूढ़ाकेदार क्षेत्र की बात करें तो मुख्यमंत्री ने वहां स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आपदा राहत व बचाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सजवाण ने कहा कि कांग्रेस आपदाओं में भी राजनीति कर रही है।
यह भी पढ़ें : मसूरी में बारिश का कहर, भूस्खलन के कारण कई सड़कें और रास्ते अवरुद्ध
विजयपाल सजवाण ने कहा कि इस समय टिहरी गढ़वाल और कुमाऊं में आपदा आई हुई है, ऐसे में कांग्रेस केदारनाथ बचाओ यात्रा निकाल रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा नहींस बल्कि कांग्रेस की अपनी कुर्सी बचाओ यात्रा है। केदारनाथ और बद्रीनाथ का जो प्लान तैयार किया गया है, उसके अनुसार ही काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर कांग्रेस का सफाया हुआ है, इसी को लेकर कांग्रेस अपनी साख बचाने के लिए यात्रा निकाल रही है।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, एक्शन में आए सीएम धामी