Congress Jansampark Yatra: हरिद्वार में उत्तराखंड सरकार द्वारा कॉरिडोर बनाने को लेकर पैदा हुई भ्रम की स्थिति को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस सड़क पर उत्तर आई। कांग्रेस ने जनसंपर्क यात्रा निकालते हुए हरिद्वार कॉरिडोर का विरोध किया और व्यापारियों से संपर्क किया।
कांग्रेसियों ने धामी सरकार और हरिद्वार कॉरिडोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शहर के व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने और कॉरिडोर योजना को खत्म करने की मांग की थी। कांग्रेस ने आज हर की पैड़ी से जनसंपर्क यात्रा शुरू की जो अपर रोड होते हुए कोतवाली, सब्जी मंडी और मोती बाजार होते हुए सुभाष घाट पहुंचकर समाप्त हुई।
ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का कहना है कि कॉरिडोर नहीं चाहिए। चाहे वह व्यापारी वर्ग के हित को लेकर हो, चाहे वह पंडा समाज के हित को लेकर हो, चाहे हरिद्वार के युवाओं के हित को लेकर हो, जाहे महिलाओं को लेकर हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपना स्टैंड क्लियर करना पड़ेगा। डीपीआर स्पष्ट करनी पड़ेगी। कहा कि झूठे वादे नहीं चलेंगे। हरिद्वार यह दंश नहीं झेलेगा।
उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर विनाश हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। सब एकमत हैं, एक साथ हैं और हम लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं। कहा कि उनकी मांग है कि स्थिति स्पष्ट की जाए कि आपकी डीपीआर क्या है, मुआवजा कितना है, आप कितना एरिया लेने जा रहे हैं, आप क्या करने जा रहे हैं, आप कितनी चौड़ी रोड लेने जा रहे हैं, कितनी दुकानों को क्षति पहुंचेगी और उसके मुआवजा का क्या प्रावधान है। यहां किरायेदारी सिस्टम चलता है, उनके लिए क्या है। मालिकों को कितना दिया जाएगा और किराएदार को कितना दिया जाएगा।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वह विकास के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अगर आप चोरी-चोरी चुपके-चुपके कुछ करेंगे तो उसके विरोध में हैं। आप विकास करिए कि हरिद्वार में पर्यटन अच्छा बड़े, लेकिन यह काम धार्मिकता के साथ होना चाहिए। कहा कि यह तो लॉलीपॉप देने वाली बात है कि कॉरिडोर में अगर लोगों का गुस्सा उत्पन्न हो रहा है तो आज यह हेरिटेज की बात करने लगे हैं, क्योंकि दोनों चीज अलग-अलग हैं।
विधायक ने कहा कि हेरिटेज अलग हो गया और कॉरिडोर अलग हो गया। कॉरिडोर का विरोध है और उसकी नीति का भी विरोध है। कहा कि आप अपनी नीति स्पष्ट तो करिए, तभी तो पता लगेगा कि हमको विरोध करना है कि नहीं। आप कुछ बताना ही नहीं चाह रहे हैं कि आप करना क्या चाह रहे हैं।
कांग्रेसी नेता अनिल चौधरी का कहना है कि विरोध पूरे शहर में होगा। जनसंपर्क यात्रा का कार्यक्रम आज से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि यह 14 अगस्त तक चलेगा और हमारा विरोध इस बात पर है कि डीएम कुछ और कह रहे हैं, विधायक कुछ और। स्थिति स्पष्ट नहीं है। डीएम आज भी कह रहे हैं कि सर्वेक्षण के लिए तीन-तीन एजेंसी लगी हुई हैं और विधायक कह रहे हैं कि उसको रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी आंदोलन करना चाहते हैं, उनको धमका कर रोकने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मसूरी में कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस मनाया, शहीदों को किया याद
कांग्रेस नेता विमला पांडे ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए और अपनी कमी छिपाने के लिए मदन कौशिक यह सब षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग यही है कि जो कॉरिडोर बन रहा है, उसमें किसकी दुकान टूट रही है, किसको नुकसान हो रहा है। कहा कि अगर चोरी-चोरी काम करेंगे तो कांग्रेस करने नहीं देगी। हम चुनाव को देखते हुए विरोध नहीं कर रहे हैं, हम शुरू से विरोध में हैं।
यह भी पढ़ें : गैरसैंण में 21 से 23 अगस्त तक चलेगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र