हरिद्वार: रूड़की के हरिद्वार रोड पर सोलानी नदी पर बना पुल लगभग एक साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसको लेकर दिल्ली से पहुंची टीम के द्वारा निरीक्षण करने के बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। वहीं पुल के दूसरी तरफ कई स्कूल होने के चलते स्कूल बस भी नहीं जा रही थी। रोडवेज की बसों को भी कई किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा था। जिसके चलते रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों से सोलानी पुल से पहले आदर्शनगर से होते हुए एक अस्थाई रपटे का निर्माण कराया गया। जिसे आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है। वहीं इस अस्थाई रपटे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
आज अस्थाई रपटे पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और रपटे के निर्माण को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी पुल को लेकर मात्र औपचारिकता निभाई गई है जोकि भाजपा सरकार की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बरसात आने के बाद यह रपटा क्षतिग्रस्त हो जाएगा और हालात पहले जैसे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर स्कूल होने के साथ आबादी का क्षेत्र है, जिसके चलते कोई भी घटना घट सकती है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट के साथ वार्ता कर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दस दिन में कोई समाधान नहीं निकला तो कांग्रेसी धरना प्रदर्शन भी शुरू करेंगे।
लोगों में है रोष
आम आदमी पार्टी के नेता दीपक लाखवान ने कहा कि आनन-फानन में आबादी क्षेत्र के बीच से रास्ता निकालकर यह रपटा बनाया गया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता के पैसों का बंदरबाट किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।