CM Pushkar Singh Dhami Visit : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बूढ़ाकेदार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम धामी विनकखाल इंटर कॉलेज के राहत कैंप में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से उनका हाल-चाल जाना। सीएम ने आपदा प्रभावित लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को राहत कैंप में हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर विशेष तौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हरसंभव मदद की जाएगी। राहत कार्यों में पैसों की कमी आड़े नहीं आएगी। वहीं, सीएम ने कहा कि तिनगढ़ गांव के विस्थापन के लिए जमीन तलाशी का रही है। सर्वे के बाद विस्थापन जल्द होगा। सुरक्षा दीवार के साथ ही अन्य कार्य भी जल्द किए जाएंगे। इसके साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील अन्य गांवों का भी सर्वे कराया जाएगा।
‘मानसून सीजन में गढ़वाल मंडल के सभी डीएम रहें सतर्क‘
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे आज पौड़ी पहुंचे। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान गढ़वाल मंडल के सभी डीएम और अधिकारियों को मानसून सीजन में सतर्क रहने के निर्देश दिए। गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र में आपदा का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को ही टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र तिनगढ़ और बूढ़ाकेदार क्षेत्र का निरीक्षण किया था। यहां आपदा से हालात बेहद खराब हैं।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर विस्थापन का कार्य शुरू किया गया। कहा कि जहां भी जमीन उपलब्ध होगी, वहां लोगों को विस्थापित किया जाएगा। आपदा प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री को पहुंचाया जा रहा है। साथ ही मुआवजे की कार्यवाही भी जारी है। वहीं, गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि आपदा के दौरान अभी तक 5 जिलों में कुल 32 जनहानि और 100 से अधिक पशुहानि हो चुकी हैं। सरकार द्वारा आपदा राहत धनराशि आपदा प्रभावितों को दी जा रही है। कहा कि सड़क हादसे और मानसून सीजन में आई आपदा के कारण जनहानि और पशुहानि की संख्या में इस बार इजाफा हुआ है। मानसून सीजन में जहां भी आपदा की सूचना मिल रही है, वहां तेजी के साथ रेस्क्यू टीम द्वारा राहत बचाव कार्य को पूरा किया जा रहा है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने किया सीएम आवास कूच
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ लंबे समय से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं की आवाज उठा रहा है। बेरोजगार संघ के नेतृत्व में सैकड़ों युवा आज सड़कों पर उतरे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने देहरादून की सड़कों पर प्रदर्शन किया। अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
यह भी पढ़ें : घनसाली विधायक को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी, फांसी लगाने की भी दी धमकी
बेरोजगार युवाओं ने बताया कि जेई-एई, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में उम्र बढ़ाओ, संयुक्त परिक्षाओं में वेटिंग प्रावधान का शासनदेश तत्काल जारी करने, कृषि व पशुपालन विभाग का फाइनल रिजल्ट जारी करने और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही यूकेपीएससी और यूकेसीएसएससी परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग करने के साथ परीक्षाओं में धांधली रोकने की मांग प्रमुखता से उठाई।
यह भी पढ़ें : निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज