CM Pushkar Singh Dhami Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून के आईटी पार्क स्थित उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारियों से बारिश की स्थिति, सड़कों, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और अन्य जानकारियां लीं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि और भूस्खलन से संबंधित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। अतिवृष्टि के दृष्टिगत श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था के साथ ही भोजन और बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घुसा मलबा, दस्तावेजों को हुआ काफी नुकसान
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों को हर पल अलर्ट रखा जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों से जलभराव की स्थिति की जानकारी ली और जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। नदियों के जलस्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे और अन्य संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें : बाबा केदार के जलाभिषेक के साथ कांग्रेस की ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ का हुआ समापन