Pantnagar Kisan Mela: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पंतनगर में 116वें किसान मेले का उदघाटन किया। चार दिन तक चलने वाले इस मेले में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के किसान शामिल हुए।
मुख्यमंत्री धामी ने किसान मेले का उद्घाटन करने के बाद गांधी पार्क में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। मेले में कृषि संबंधी लगभग 400 स्टॉल लगाए गए। गांधी सभागार में मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया। सीएम धामी ने कहा कि इस मेले में जो तकनीक उपलब्ध कराई जाएंगी, उससे कृषि के क्षेत्र में एक नए आयाम पैदा होंगे।
यह भी पढ़ें : जनहित के मुद्दों को लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कल से धरना देगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की दशा और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए तमाम कदम उठा रही है। इसका कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य। इस लक्ष्य में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
यह भी पढ़ें : महिला आयोग अध्यक्ष ने रायपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता से की मुलाकात