Gauchar Mela 2024: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चमोली में 7 दिवसीय गौचर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत सहित विधायक अनिल नोटियाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं। सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है। लोगों को हर तरह की सुविधाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के उपनिरीक्षक मुकेश पाल अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में देश का करेंगे प्रतिनिधित्व
स्वर्गीय बालासिंह पाल, पानसिंह बम्पाल और गोविन्द सिंह राणा ने नवम्बर 1943 में पहली बार गौचर में व्यापारिक मेले की शुरुआत की थी। बाद में धीरे-धीरे औद्योगिक विकास मेले एवं सांस्कृतिक मेले के रूप में पहचान बनी, लेकिन अब गौचर मेला धीरे-धीरे अपना स्वरूप खोता जा रहा है। अब इस मेले में लोकल उत्पाद बहुत कम देखने को मिल रहे हैं, जिसके लिए ये मेला जाना जाता है।
यह भी पढ़ें : बाबा श्याम जन्मोत्सव पर काटा 21 किलो ड्राई फ्रूट से बना केक, मस्ती में झूमे श्यामप्रेमी