CM Pushkar Singh Dhami: सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन सोमवार को उत्तराखंड में धूम€धाम से मनाया जा रहा है। सीएम धामी के जन्मदिवस के अवसर पर गंगोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों ने उनकी लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए विशेष पूजा-अर्चना की।
तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा की सुबह की पहली पूजा सीएम धामी के नाम से की। इसके बाद तीर्थ यात्रियों को मुख्यमंत्री धामी की ओर से विशेष प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, देहरादून में एनआईबीएच में सीएम धामी ने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की और बच्चों में मिठाई का वितरण किया गया। सीएम धामी के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव को उनकी पत्नी देविशा ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, इंस्टा पर लगाई स्टोरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आज श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में विशेष पूजा की। यही नहीं ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, सिद्धपीठ कालीमठ में हवन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के दीर्घायु और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई।