Chardham Yatra: उत्तराखंड के सीएम इन दिनों लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार में जमकर जुटे हुए हैं। वह इस समय दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों द्वारा आयोजित जनसभाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है। वह दिल्ली से ही चारधाम यात्रा पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सीएम ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए चार धाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आने वाले साल में भी चारधाम यात्रा और अधिक बढ़ने वाली है। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा, कावड़ यात्रा, पूर्णागिरी यात्रा सहित प्रदेश के अंदर संपन्न होने वाली विभिन्न यात्राओं के कुशल प्रबंधन और संचालन के लिए आवश्यकता अनुसार यात्रा प्राधिकरण की ओर भी विचार किया जाए। शनिवार को नई दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से जुड़े सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे प्रत्येक श्रद्धालु को चारधाम के दर्शन करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारियों को आदेश देते हुए सीएम धामी ने कहा कि यात्रा मार्गों पर पेयजल, शौचालय और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सेवाओं को दुरूस्त रखा जाए। अधिकारी स्वयं धरातल पर जाकर व्यवस्थाओं को देखें। अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। सीएम ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।